Hero Splendor Plus 01 Edition हुआ लांच, डिज़ाइन और लुक में देखने को मिल रहा है काफी बदलाव

 


हीरो स्पेलेंडर no.1 एडिशन





Hero Splendor Plus 01 Edition Launched

हाल ही में लांच हुई  बाइक हीरो कंपनी की है जो देश की न.1 बाइक कम्पनी कही जाती है इस कंपनी में नए नए फीचर बाइको में आते रहते हैं पहले कस्टमर अपनी बाईक मोडिफाई करवाते थे जिसमे बहुत पैसे लगते थे कंपनी ने अपने कस्टमर की पसंद को देखते हुए ही 2024 में  spelendor+ no.1 edition बाइक लांच की है जिसका लुक एकदम अलग है आपको मोडिफाई बाइक की तरह दिखेगी इस बाइक का लुक बदला है और इंजन वही है

हीरो स्पेलेंडर प्लस no 1 एडिशन में क्या है नया 

हीरो स्प्लेंडर प्लस 01 एडिशन में केवल उसके ग्राफिक और डिजाइन को चेंज कर किया गया है और बाइक के पीछे वाले कैरियर को हटा दिया गया है साथ ही साथ इसमें काफी ज्यादा आकर्षक ग्राफिक दिया गया है हीरो स्प्लेंडर प्लस के बॉडी पर 01 लिखा है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है इस वेरिएंट में ब्लैक मैट कलर के साथ व्हाइट ग्राफिक को पूरे गाड़ी पर दिया गया है जो इसका लुक और भी ज्यादा अच्छा बना देता है।

हीरो स्पेलेंडर प्लस no 1 एडिशन में  ईंजन और माइलेज 

हीरो स्प्लेंडर प्लस 01 एडिशन के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है कंपनी ने इसमें 100 सीसी का एक सिलेंडर फोर स्ट्रोक bs6 पेट्रोल इंजन दिया है जिससे की यह बाइक 8000 आरपीएम पर 8.02ps का पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। हीरो स्प्लेंडर प्लस में 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर तक का माइलेज देगी जो कि अपने आप में काफी अच्छा माइलेज है। और बात करें इसके ब्रेकिंग की तो इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक ही दिया गया है लेकिन इसके ब्रेकिंग को अच्छा बनाने के लिए इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस 01 एडिशन का कीमत और ईएमआई प्लान

हीरो स्प्लेंडर प्लस 01 एडिशन की शोरुम कीमत 75,800 बताई जा रही है दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइज 91से 92 हजार तक हो सकती है अगर आपके पास बजट कम है तो आप मात्र इसे ₹ 9000 का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं और साथ में ही आप 3 सालो तक प्रति महीने 2636 का किस्त जमा करके आप बाइक को अपना बना सकते हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post