Innovation: World's most powerful battery launched, no need to charge for 50 years

यह सुनकर आप दंग रह जाएंगे की इस बैटरी की लाइफ 50 साल की है तो इसकी साइज क्या होगी। आपको हैरानी होगी कि इस बैटरी की साइज एक सिक्के के बराबर है। इस बैटरी को टेस्ट भी किया गया है जिसमें यह पास हो गई है।

Battery


यदि हम आपसे कहे कि आपके फोन में एक ऐसी बैटरी है जिसे 50 साल तक चार्ज ही नहीं करना है तो आप  यह सुनकर हैरान रह जाएंगे  लेकिन यही सच है कि एक चाइनीज स्टार्टअप ने एक ऐसी बैटरी को तैयार किया है जिसे 50 साल तक चार्ज नहीं करना पड़ेगा। Betavolt नाम की कंपनी ने इस बैटरी को तैयार किया है। माना जाता है कि यह दुनिया की पहली ऐसी बैटरी है जिसकी लाइफ 50 साल की है।

आप सोच रहे होंगे की इस बैटरी की लाइफ 50 साल है तो इसकी साइज कितनी होगी आपको बता दे तो इसकी साइज महज एक सिक्के के बराबर होगी मात्र इसका टेस्ट भी हो चुका है जिसमे इसे पास कर दिया गया है

कहा जा रहा है कि यह बैटरी मार्केट में इसकी मांग होने लगी है जल्द ही इसका इस्तमाल फोन और ड्रोन में भी किया जाएगा इस बैटरी में एटॉमिक एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा

Betavolt की एटॉमिक एनर्जी बैटरी का इस्तेमाल अंतरिक्ष, एआई डिवाइस, माइक्रोप्रोसेसर, एडवांस सेंसर, माइक्रो रोबोट आदि में भी होगा। इसके अलावा इस बैटरी का इस्तेमाल पेसमेकर जैसी लाइफ सेविंग डिवाइस में भी होगा।

इस बैटरी की साइज 15x15x5 मिलीमीटर है। इसमें डायमंड सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी 3 वोल्ट के पावर से 100 माइक्रोवॉट की एनर्जी पैदा करती है। 2025 तक इस बैटरी के पावर को 1 वॉट तक पहुंचाने का लक्ष्य है। यह -60 से लेकर 120 डिग्री तक के तापमान में काम कर सकती है


Post a Comment

Previous Post Next Post