Top 2 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakh

Introduction 


Bugdet bikers के लिए 2024 बहुत ही खास होने वाला है कियुकी Hero,Yamaha जैसी कंपनियां भी साथ ही न्यू मॉडल बाइक लांच करने वाली है आज हम Top 2 Upcoming Bikes in India 2024 Under 1.5 Lakh की ही बात करेंगे.

1.Tvs Fiero 125

हाल ही में लांच होने वाली ये बाइक भारत में 1 वेरिएंट वाली बाइक है जिसमे ccbs6 का इंजन दिया गया है साथ ही इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक दिया गया है इसकी शुरुआती 80,000 बताई जा रही है जो TVs कंपनी की सबसे नम्बर वन बाइक कही जा रही है 
TVs Fiero 125


1. हालाकि की कुछ जानकारी से पता चल रहा है की पिछले 3 साल पहले ही नवंबर 2020 में ही Fiero 125 के ट्रेडमार्क को दाखिल कर दिया गया था जो की अंतः स्वीकार कर लिया गया 


2. टीवीएस की इस बाइक Fiero 125 टीवीएस रेडर के 3 वाल्व एयर कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर के द्वारा संचालित होगा हालंकि इसके 11.38ps और 11.2N उत्पन होने की संभावना है 
        

2.Hero XTREME 125R

Hero कंपनी जो कि देश की नम्बर वन और कस्टमर की पहली पसंद कहे जाने वाली कम्पनी है कियुकि हीरो अपने कस्टमर की पसंद के लिए हर बार न्यू मॉडल लाती रहती है 2024 में लांच होने वाली Hero Xtreme 125R एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है।  Xtreme 125R bs6-2.0 इंजन द्वारा संचालित है। इसमें फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक हैं। .
Hero Xtreme 125R


1. बताया जा रहा है कि हीरो एक्सट्रीम 125R को हाल ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है सुनने में आ रहा है की इसके बाद फिर से हीरो एक्सट्रीम 125R का दूसरा मॉडल लांच भी किया जा सकता है जो कि 125सीसी बाईक होगी 

2. इस बाइक को कुछ नए डिजाइन में बनाया गया है बाइक के आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशाक, छह-स्पोक ऑयल व्हील, स्लिम टेल लाइट्स के साथ एलईडी लाइटिंग और एक एलईडी इंस्यूमेंट कंसोल के साथ अक्राशक स्टाइल में बनाया गया है जो मोबाइल concetvity के साथ संभव हो 



Post a Comment

Previous Post Next Post